सैदपुर में गंगा दशहरा के नहान में पक्का घाट पर लगा अवैध पार्किंग स्टैंड, उद्योग व्यापार समिति ने बन्द कराया अवैध स्टैंड
Akash Pandey
सैदपुर (ग़ाज़ीपुर)। गंगा दशहरा के अवसर पर सैदपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ ही घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस के नाम पर अवैध तरीके से बाइक स्टैंड लगा लिया। जब इस मामले की जानकारी स्थानीय उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकाश बरनवाल को हुई तो मामले की जानकारी के लिए वह तत्काल सैदपुर पक्का घाट पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने देखा कि कुछ युवाओं ने बाकायदा स्टैंड की पर्ची छपवाकर अनियमित तरीके से बाइक स्टैंड के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे। इसके बाद, उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए स्थिति को संभालने के लिए कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें:- Ghazipur (UP): सैदपुर में विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान: अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज
https://khabarbharat.live/सैदपुर-में-विद्युत-विभाग/
उन्होंने इसके अलावा बताया कि बाइक स्टैंड का व्यवसाय अनुमति प्राप्त करने के लिए विशेष नियमों का पालन करना चाहिए, और इस तरह के अवैध स्टैंड को तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
इस मामले में स्थानीय लोगों ने विकाश बरनवाल की इस बात की सराहना की है, क्योंकि ऐसे कदम से व्यापारिक गतिविधियों में कानूनीता और व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलती है।
सैदपुर पक्का घाट पर कुछ युवाओ द्वारा पुलिस का नाम ले कर अवैध तरीका से बाइक स्टैंड के नाम पर वसूली उद्योग व्यापार समिति के के अध्यक्ष विकाश बरनवाल के पहल से बंद हुई, जिसकी स्थानीय लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।