सैदपुर में गरीबों को मिला सहारा, विधायक अजीत यादव ने जरूरतमंदों को बांटे 500 कंबल
आकाश पाण्डेय, ग़ाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): सैदपुर के सिकंदरा ग्राम सभा में गरीब, असहाय और वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम अजीत यादव विधायक (प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा) द्वारा आयोजित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर से परेशान जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए पंचायतों के विभिन्न टोला-मोहल्लों में जाकर कंबल बांटे गए।
अजीत यादव ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में कई ऐसे गरीब और असहाय लोग हैं, जिन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल की आवश्यकता थी।
कार्यक्रम के दौरान 500 कंबल का वितरण किया गया, जिसमें दिव्यांग और असहाय व्यक्तियों को प्राथमिकता दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान लालती देवी, प्रधान प्रतिनिधि विशाल यादव, सुजित यादव और राहुल यादव (जिला महासचिव, छात्र सभा) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अजीत यादव ने बताया कि आगे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।