
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): शासन के निर्देशानुसार बुधवार से गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीदारी शुरू हो गई। इस सीजन में सबसे पहले मुड़ियार गांव निवासी किसान विवेक सिंह ने अपने गेहूं की बिक्री की। उनकी इस पहल पर स्थानीय राजकीय गेहूं क्रय केंद्र के विपणन अधिकारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पहले दिन कुल 22 कुंतल गेहूं की खरीद की गई।
ख़बर यह भी….
समर्थन मूल्य और सुविधाएं
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि सरकार ने इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। उन्होंने किसानों को यह भी आश्वस्त किया कि:
- सुतली, इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत अन्य सुविधाएं केंद्र पर उपलब्ध हैं।
- बिक्री किए गए गेहूं की धनराशि 24 घंटे के भीतर किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।
- क्रय केंद्रों पर 15 जून तक खरीदारी जारी रहेगी।
किसानों की मांग
विवेक सिंह ने गेहूं बेचने के बाद कहा कि अगर सरकार समर्थन मूल्य में 100 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी करे तो किसानों को और अधिक सहूलियत मिलेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने नजदीकी क्रय केंद्रों पर आकर पारदर्शी तरीके से अपनी फसल बेचें।
सरकार की इस पहल से किसानों को न्यायोचित दाम मिलने और बिचौलियों से बचाव में मदद मिलेगी।







