सैदपुर में टेंट व्यवसायी के मकान में लाखों की चोरी, CCTV का DVR भी ले उड़े चोर
बंद मकान का ताला खोलकर तीसरी मंजिल से ले गए DJ व साउंड सिस्टम का सामान, चोरों की तैयारी देख दंग रह गए परिजन

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय, ग़ाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): थाना क्षेत्र के बहरियाबाद रोड स्थित एक बंद मकान में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान के पीछे से घुसे शातिर चोर करीब 5 लाख रुपये मूल्य के डीजे और साउंड सिस्टम से जुड़े उपकरण चुरा ले गए। खास बात यह रही कि चोर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए, जिससे पुलिस को अब तक कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है।
नगर के निवासी गोपाल मोदनवाल, जो टेंट हाउस और कार्यक्रमों का सामान उपलब्ध कराते हैं, ने बताया कि शादी-ब्याह के सीजन में काम न होने की वजह से उन्होंने सारा सामान अपने बहरियाबाद रोड स्थित मकान में रख दिया था। रविवार की रात जब वे किसी कार्य से मकान पर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गए।
तीनों मंजिलों पर रखा कीमती सामान, जैसे मिक्सर मशीन, एलईडी, स्पीकर, साउंड सेटअप व अन्य उपकरण गायब थे। कमरों के ताले एक खूंटी पर टंगी चाबी से खोले गए थे, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि चोर मकान व उसकी व्यवस्था से परिचित थे। चोरों ने भारी सामान निकालने में प्रयुक्त औजार भी मौके पर छोड़ दिए थे।
तीसरी मंजिल से कुछ सामान नहीं ले जाया गया था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर दोबारा लौटने की योजना में थे। मौके पर ट्रक या चारपहिया वाहन के टायरों के निशान भी मिले हैं। घटना के बाद रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है, फिलहाल तहरीर नहीं मिली है और जांच की जा रही है।
CM Yogi के दौरे से पहले सपा कार्यकर्ता नजरबंद, जाने प्रशासन ने क्यों किया गया नजरबंद…