सैदपुर में तहसील प्रशासन ने बकाएदारों से की बड़ी वसूली, 1.30 लाख रुपये वसूल किए

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): तहसील प्रशासन ने ऋण लेकर भुगतान नहीं करने वाले बकाएदारों के खिलाफ सोमवार को विशेष अभियान चलाकर बकाया राशि वसूलने का काम तेज़ कर दिया है। मंगलवार को तहसीलदार हिमांशु सिंह अमीन के नेतृत्व में एक टीम कई स्थानों पर पहुंची और 1 लाख 30 हजार रुपये की बड़ी वसूली की गई। इस अभियान का मकसद लोगों में ऋण के भुगतान को लेकर जिम्मेदारी बढ़ाना और प्रशासन की सख्ती का संदेश देना बताया जा रहा है।
टीम सबसे पहले नसीरपुर गांव में पहुंची, जहां बकाएदार अनिल से 10 हजार रुपये की राशि वसूली गई। अनिल पिछले काफी समय से ऋण राशि जमा नहीं कर रहा था। तहसीलदार ने उसे चेतावनी दी कि समय रहते बकाया न जमा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद टीम नैसरा गांव पहुंची, जहां एक अन्य बकाएदार से एक लाख रुपये की वसूली की गई। इसके बाद सौरी गांव में भी टीम ने जाकर 30 हजार रुपये की राशि वसूली की।
तहसीलदार हिमांशु सिंह अमीन ने बताया कि ऋण लेने वाले लोगों को समय पर अपना बकाया राशि जमा करना आवश्यक है, ताकि प्रशासन और बैंकिंग व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के आरसी काटे जा चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि जमा करनी होगी। यदि वे समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो प्रशासन उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।
इस अभियान में तहसील अमीन संतोष पांडेय समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने टीम के साथ मिलकर वसूली की प्रक्रिया को प्रभावी बनाया।
यह अभियान क्षेत्र के लोगों के बीच काफी चर्चा में है और प्रशासन की सक्रियता से लोगों में ऋण भुगतान को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। ऐसे कदम से न केवल सरकारी खजाने को लाभ होगा, बल्कि ऋण प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी।