सैदपुर में बाढ़ सुरक्षा मॉकड्रिल: आठ डूबते लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
गाजीपुर के सैदपुर नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर प्रशासन द्वारा आयोजित बाढ़ सुरक्षा मॉकड्रिल में आठ डूबते लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन कर आपदा प्रबंधन का अभ्यास किया गया। यह अभियान न केवल प्रशिक्षण का हिस्सा था, बल्कि आमजन को बाढ़ के खतरे के प्रति सतर्क करने का भी संदेश लेकर आया।
मॉकड्रिल में स्ट्रेचर के माध्यम से ‘घायलों’ को बाहर निकालकर दी गई चिकित्सकीय सहायता
प्रशासन की पहल पर गुरुवार सुबह बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का नेतृत्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने किया। सुबह से ही घाट परिसर में टेंट लगाकर स्वास्थ्य, राजस्व, ब्लॉक एवं पुलिस विभाग की टीमों ने अपनी स्थिति संभाल ली थी।
घाट की सीढ़ियों के नीचे बाढ़ में डूबते लोगों की कल्पना के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। स्ट्रेचर के माध्यम से ‘घायलों’ को बाहर निकालकर चिकित्सकीय सहायता दी गई। डॉ. केडी उपाध्याय और उनकी टीम ने मेडिकल सहायता के दृश्य को बखूबी निभाया, जिसके बाद ‘घायलों’ को एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
इस मॉकड्रिल में एक के बाद एक आठ लोगों को बचाने का अभ्यास किया गया, जिसे देखने के लिए आमजन की अच्छी-खासी भीड़ भी जमा हो गई थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लोगों से बाढ़ के दौरान सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि आपदा से पहले तैयारी ही बेहतर बचाव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से सभी जरूरी सुविधाएं समय पर मुहैया कराई जाएंगी।
मौके पर तहसीलदार हिमांशु सिंह, नायब तहसीलदार विश्राम यादव और मीना गोंड, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, कोतवाल योगेंद्र सिंह, लेखपाल सूरज त्रिपाठी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।