सैदपुर में विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान: अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Akash Pandey || Khabar Bharat Live
~ सैदपुर में विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप
~ अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज, कई उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन
ग़ाज़ीपुर: सैदपुर में बिजली विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे कई लोगों के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी की गई।
विद्युत विभाग के आलाधिकारियों के नेतृत्व में कई कर्मचारियों ने सैदपुर के भीतरी मोड़ मोहल्ला मिसीरचक में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो उपभोक्ताओं पर मुकदमा हुआ जिन्होंने मीटर बायपास करते हुए विद्युत का उपभोग करते हुए पाए गए। इस दौरान चार अन्य विद्युत उपभोक्ताओं का लोड भी बढ़ाया गया जिनका भार कम था। दो लोगों के विद्युत कनेक्शन को घरेलू से कॉमर्शियल मोड में भी बदला गया। 5 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन भी काटे गए जिनका बिजली बिल ज्यादा बकाया था।
यह भी पढ़ें:- Ghazipur: सैदपुर में बालू का अवैध धंधा जोरों पर: पुलिस के नाम पर हो रही है वसूली, बिना नंबर के ट्रैक्टर अवैध ट्राली लगाकर कर रहें है बालू की सप्लाई
https://khabarbharat.live/सैदपुर-में-बालू-का-अवैध-धं/
इस अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी रामसुधार राम ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि जिन लोगों के बिजली बिल बकाया है समय ऑयर जमकर दे अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा, भार से अधिक बिजली का उपभोग न करें तथा घरेलु बिलजी का व्यावसायिक इस्तेमाल न करें नही तो होगी कार्यवाही।
इस चेकिंग अभियान में मौके पर उपखण्ड अधिकारी रामसुधार राम, अवर अभियंता पत्तू राम यादव के साथ-साथ लाइनमैन सुरेंद्र विश्वकर्मा, कन्हैया, दीपक सिंह, राजेश यादव, दीपक विश्वकर्मा, सदानंद यादव, अविनाश यादव, शिवम कुमार इत्यादि मौजूद रहें।