सैदपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश, बहन ने लगाया हत्या का आरोप
रेस्टोरेंट पार्टनर के व्यवहार से परेशान था मनीष, बहन ने सौतेले बेटे सहित कई लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

आकाश पाण्डेय, ग़ाज़ीपुर
सैदपुर, गाज़ीपुर। नगर के सादात बस स्टैंड स्थित “चायको बार” रेस्टोरेंट में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दुकान के आधे मालिक 25 वर्षीय मनीष गुप्ता की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकती मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की बहन भगवंती देवी ने इस मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या बताया है।
बहन ने सौतेले बेटे पर लगाया गंभीर आरोप
मृतक मनीष की इकलौती बहन भगवंती देवी ने चिल्लाते हुए आरोप लगाया कि उसके सौतेले बेटे राहुल गुप्ता और उसके साथियों ने मनीष की हत्या की है। उन्होंने कहा कि मनीष हमेशा मेरे साथ ही घर पर सोता था, लेकिन पिछले दो दिनों से उसे जबरन रेस्टोरेंट में बंद कर रखा गया था, जहां हवा निकलने तक का रास्ता नहीं था।
चायको बार में था पार्टनर, लेकिन मिला अपमान और धोखा
मूल रूप से वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के सरैयां, गोकुल का चौराहा निवासी मनीष गुप्ता एक पढ़ा-लिखा और कुशल शेफ था। वह सैदपुर में अपने भांजे राहुल गुप्ता के साथ मिलकर “चायको बार” रेस्टोरेंट का संचालन करता था। रेस्टोरेंट में मनीष खाना बनाता था, जबकि लेन-देन और कागजी कामकाज की जिम्मेदारी राहुल के पास थी।
स्थानीय लोगों और मनीष की बहन के अनुसार, कुछ समय से राहुल मनीष के साथ बुरा व्यवहार कर रहा था। न तो उसे पैसे देता था और न ही सही से खाना खिलाता था। रेस्टोरेंट के सारे कागजात भी राहुल ने अपने नाम करवा लिए थे, जिससे मनीष को उसका मेहनताना भी नहीं मिल रहा था। बहन का आरोप है कि मानसिक प्रताड़ना की वजह से मनीष कुछ समय पहले रेस्टोरेंट छोड़कर भाग गया था, लेकिन पुलिस उसे दोबारा वापस ले आई थी।
मौके पर सुसाइड नोट और शराब की बोतल, लेकिन बहन ने खारिज किया
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, लेकिन मनीष की बहन का कहना है कि वह लिखावट उसके भाई की नहीं है। इसके अलावा मौके पर ‘ओल्ड मोंक’ नाम की बिना खुली शराब की एक कैन भी मिली। शव जिस फंदे से लटक रहा था, उसका गला किसी तार से कसकर बंधा हुआ था।
दिलचस्प बात यह रही कि घटना स्थल पर मौजूद टेबल गिरी हुई नहीं थी, जिससे खुदकुशी की संभावना पर भी संदेह बढ़ गया है। घटनास्थल की परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा कर रही हैं।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
कोतवाल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ने इस मामले में लिखित तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
वहीं, आरोपी राहुल गुप्ता से फौरी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और जांच के बाद ही तय होगा कि यह आत्महत्या थी या किसी साजिश के तहत की गई हत्या।
गौर करने वाली बात यह है कि घटना के बाद भी राहुल के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, और वह थाने में भी तैश में बात करता नजर आया, जिससे परिजन और स्थानीय लोग और ज्यादा आक्रोशित दिखे।