सैदपुर में सम्मान समारोह: डॉ. संगीता बलवंत बोलीं – हर समाज के सम्मान के लिए है भाजपा प्रतिबद्ध
उद्योग व्यापार समिति ने राज्यसभा सांसद को किया सम्मानित, व्यापारियों ने अग्निशमन केंद्र की मांग उठाई

ख़बर: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): वार्ड संख्या तीन में उद्योग व्यापार समिति द्वारा गुरुवार शाम एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सदस्य डॉ. संगीता बलवंत को सम्मानित किया गया। समारोह में बोलते हुए सांसद ने कहा कि वे सम्मान पाकर अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि कार्यक्रम में हर समाज के लोग शामिल हैं, जो यह दर्शाता है कि भाजपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
राम मंदिर से लेकर राष्ट्रपति तक – मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राम मंदिर, मां विंध्यवासिनी धाम और काशी विश्वनाथ धाम को भक्तिपूर्ण और आकर्षक रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजकर हर बिंद समाज के व्यक्ति का मान बढ़ाया है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने रामनाथ कोविंद और द्रौपदी मुर्मू जैसे नेताओं को राष्ट्रपति बनाकर सामाजिक न्याय को मजबूत किया है।
“भाजपा में हर समाज को मिल रहा है सम्मान”
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने अपने क्षेत्र के लोगों से भाजपा से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी में सभी का सम्मान है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने से समाज की बहन-बेटियों का मान भी बढ़ेगा।
व्यापारी हितों की बात – आरपी कुशवाहा
वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी कुशवाहा ने कहा कि उद्योग व्यापार समिति व्यापारियों के हित में हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने व्यापारियों से आपसी मतभेद भूलकर एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 वर्षों के शासन में पिछड़े वर्ग की उपेक्षा की गई, जबकि आज की सरकार समाज के गरीब तबकों पर केंद्रित है।
खबर लिखने व ट्वीट करने से नाराज थानाध्यक्ष ने दी पत्रकार को गाली…
अग्निशमन केंद्र की मांग सौंपी गई सांसद को
कार्यक्रम के दौरान उद्योग व्यापार समिति के प्रतिनिधियों ने राज्यसभा सांसद को पत्र सौंपकर सेहमलपुर में निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र को जल्द पूर्ण कराने की मांग की। इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि यह कार्य प्राथमिकता पर लिया जाएगा।
समारोह की प्रमुख झलकियां
समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समिति के संरक्षक राजेश मौर्या, अध्यक्ष विकास बरनवाल, सविता मौर्या, मंजू मौर्या समेत कई गणमान्य लोगों ने डॉ. संगीता बलवंत को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
उपस्थित प्रमुख लोग:
डा. अवधेश बिंद, अखिलेश सिंह, देवनाथ कुशवाहा, संतोष चौहान, श्यामकुंवर मौर्या, नवीन अग्रवाल, आशु दुबे, सभासद गणपत वर्मा, कुलदीप निषाद, बृजेश जायसवाल आदि।
कार्यक्रम अध्यक्षता: सुशीला सोनकर
संचालन: रामेश्वर कुशवाहा
आभार व्यक्त किया: राजेश मौर्या
अगर आप चाहें तो मैं इस खबर के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर सकता हूँ।