
गाजीपुर, 29 अगस्त 2025: सैदपुर थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरितप कार्रवाई करते हुए तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने 29 अगस्त 2025 को थाना गेट के सामने जलपान की दुकान पर तीनों बाल अपचारियों को हिरासत में लिया।
घटना 27 अगस्त 2025 की शाम करीब 8 बजे की है, जब सैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि बच्ची के चचेरे भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसका मुंह बंद कर उसे जबरन पास की झाड़ियों में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने बच्ची को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। बदहवास हालत में बच्ची किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई।
परिजनों की शिकायत पर सैदपुर थाने में मुकदमा संख्या 305/2025, धारा 70(2) बीएनएस और धारा 5g/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कई लोगों को पूछताछ के लिए 28 अगस्त को थाने लाया गया।
निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला कि तीनों बाल अपचारी अपने परिजनों के साथ थाने के पास सुलह-समझौते के प्रयास में थे।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों को हिरासत में लिया। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, और मामले की जांच गहनता से की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी कोतवाली सैदपुर योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल रत्नेश सिंह, राहुल यादव, जितेंद्र यादव, शुभम, और आकाश यादव शामिल थे।
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के तहत पीड़िता की पहचान को गोपनीय रखा है और मामले में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।