Ghazipur

सैदपुर में ICICI BANK बैंक की नई शाखा का शुभारंभ, स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधा

एसडीएम रणविजय सिंह व बीएसए हेमंत राव ने फीता काटकर किया शुभारंभ, बैंकिंग सुविधाओं से लाभान्वित होंगे स्थानीय ग्राहक

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

 

~ सैदपुर में आईसीआईसीआई बैंक शाखा का भव्य उद्घाटन

~ एसडीएम रणविजय सिंह व बीएसए हेमंत राव ने फीता काटकर किया शुभारंभ

~ बैंकिंग सुविधाओं से लाभान्वित होंगे स्थानीय ग्राहक

 

सैदपुर (गाजीपुर)। नगर के नई सड़क तिराहे पर आईसीआईसीआई बैंक की बहुप्रतीक्षित शाखा का सोमवार को भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शाखा का शुभारंभ किया। उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने बैंक परिसर का निरीक्षण कर वहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

बैंक शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत

कार्यक्रम में मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, वरिष्ठ व्यवसायी अविनाश बरनवाल एवं विकास बरनवाल ने कहा कि नगर में आईसीआईसीआई जैसी प्रमुख बैंक की शाखा की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब तक ग्राहकों को संबंधित कार्यों के लिए गाजीपुर मुख्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही सभी बैंकिंग सुविधाएं सुलभ होंगी।

बैंकिंग सेवाओं का विस्तार और ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं

शाखा प्रबंधक अमित साहू ने बताया कि बैंक की ओर से ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, लोन, इन्वेस्टमेंट, बीमा सहित अनेक वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्राहकों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए बैंक सेवा प्रदान करेगा।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किय्या गया सम्मानित

बैंक प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह काठू, बैंक के जोनल हेड दिग्विजय सिंह, रिजनल हेड राज त्रिपाठी, उप शाखा प्रबंधक प्रवीण दुबे, वरिष्ठ व्यवसायी प्रहलाद दास जायसवाल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button