सैदपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर बीटेक छात्र की दर्दनाक मौत

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह चलती ट्रेन के गेट पर बैठे बीटेक छात्र की प्लेटफार्म से टकराकर गिरने के बाद ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। जीआरपी गाजीपुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खबर यह भी….. अखिलेश यादव का पुतला जलाने, अभद्र टिप्पणी और सपा नेता पर मुकदमे से सपाइयों में आक्रोश…
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
जमानियां तहसील के दाउदपुर देवरही गांव निवासी 20 वर्षीय बिट्टू पाल, पुत्र गणेश पाल, वाराणसी के एक निजी शिक्षण संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार सुबह वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहा था।
चलती ट्रेन के गेट पर बैठने की लापरवाही उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई। जैसे ही ट्रेन सैदपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, प्लेटफार्म से उसका पैर टकरा गया और संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
आधार कार्ड से हुई पहचान, घर में मचा कोहराम
हादसे के बाद जब जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसके पर्स में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। कुछ घंटों बाद जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो उनके करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान गेट पर बैठने से बचें और सुरक्षा का ध्यान रखें।