सोशल मीडिया से शुरू हुआ इश्क, कोर्ट मैरिज पर खत्म – थाने में हुआ सुलह समझौता”

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
किसी शायर ने खूब कहा है — “ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे; इक आग का दरिया है, और डूब के जाना है।” कुछ ऐसा ही प्रेम प्रसंग सामने आया नगर के एक मोहल्ले की युवती और ग्राम गढ़ाना, थाना खुटहन निवासी युवक शुभम उर्फ शिवम के बीच।
सोशल मीडिया के जरिए दोनों की जान-पहचान हुई, जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्रेम संबंध में बदल गई। दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे, लेकिन जब परिजनों को इसका आभास हुआ तो उन्होंने आपत्ति जताई और संबंध पर रोक लगाने की कोशिश की।
प्यार में डूबे दोनों प्रेमियों ने समाज और परिजनों की परवाह किए बिना कोर्ट मैरिज कर ली। शनिवार को जब यह मामला युवती के परिजनों को पता चला तो वे थाना पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर युवती और युवक के बालिग होने और कोर्ट मैरिज के प्रमाण पत्रों के आधार पर सुलह करवाई।
आपसी सहमति से दोनों परिवारों ने थाने में ही समझौता कर लिया। पुलिस ने युवक पक्ष को हिदायत दी कि यदि भविष्य में युवती की ओर से कोई शिकायत आती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। अंततः प्रेमी युगल को साथ जाने की अनुमति दे दी गई।
यह प्रेम प्रसंग और शादी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।