Ghazipur
हाइवे पर मैदा लदी ट्रक पलटी, ड्राइवर बाल-बाल बचा

रिपोर्ट: अंकित मिश्रा।
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास बुधवार देर रात गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोरखपुर से छत्तीसगढ़ जा रही मैदा लदी ट्रक असंतुलित होकर हाइवे किनारे खाई में पलट गई। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आईं जबकि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ड्राइवर व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 1 बजे ट्रक गोपालपुर के पास पहुंची थी, तभी संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। अधिकारियों ने राहत की बात यह बताई कि कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल, ट्रक को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि हाइवे पर यातायात सुचारू हो सके।