Varanasi
Trending
हुक्के की आड़ में ‘हवस का हॉटस्पॉट’! – वाराणसी में हुक्का बार पर DCP वरुणा की टीम का जबरदस्त छापा, युवक-युवतियों संग नशे का सामान बरामद
केबिन में बिस्तर, धुएं में झूमते चेहरे और म्यूजिक की धुन पर अय्याशी — पुलिस पहुंची तो खुला ‘हुक्के’ के पीछे का राज़!

रिपोर्ट: अजय त्रिपाठी
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर स्थित यूपी कॉलेज के पास एक हुक्का कैफे में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार रात ताबड़तोड़ छापेमारी की। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार की गोपनीय सूचना पर चली इस कार्रवाई का नेतृत्व एडीसीपी नीतू कादयान और एसीपी विजय प्रताप सिंह कर रहे थे।
पुलिस की दबिश के दौरान कैफे में न सिर्फ युवक-युवतियां नशे की हालत में पकड़े गए, बल्कि अंदर बने केबिन और बिस्तर देख पुलिस भी दंग रह गई। सूत्रों के मुताबिक मौके से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।
पुलिस ने कैफे संचालकों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई देर रात तक जारी रही।