हेमंत हत्याकांड को लेकर अपना दल कमेरावादी का जबरदस्त प्रदर्शन, डॉ. पल्लवी पटेल और पुलिस में हुई तीखी नोकझोंक
हेमंत के इंसाफ के लिए विधायक पल्लवी पटेल का हल्ला बोल, बैरिकेडिंग लांघ पीएम कार्यालय का किया घेराव

रिपोर्ट: विशाल कनौजिया
वाराणसी। इंटर के छात्र और अधिवक्ता पुत्र हेमंत सिंह पटेल की हत्या के मामले में नाराजगी जताते हुए अपना दल कमेरावादी की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव करने पहुंचीं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
चिलचिलाती धूप में करीब दो घंटे तक विजया तिराहे पर डटे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने कई जगह बैरिकेडिंग की थी। लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों के देर से पहुंचने पर गुस्साई पल्लवी पटेल ने खुद बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी बहस भी हुई। पल्लवी पटेल ने पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज का आरोप लगाया और दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की।

डॉ. पटेल ने कहा कि वह इस दुर्व्यवहार को विधानसभा में उठाएंगी। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय के जरिए तीन प्रमुख मांगें रखीं — हत्या के आरोपियों को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किया जाए, छात्र की हत्या के बाद विद्यालय की मान्यता रद्द कर उसे सील किया जाए और विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता राम बहादुर सिंह की गिरफ्तारी हो।
प्रदर्शन में अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.एल. पटेल, प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, राजेश पटेल, योगीराज पटेल, संजय पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
एडीएम आलोक वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।