
नीरज सिंह, खबर भारत
वाराणसी। कैंट थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हॉकर्स के ठेले से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चार घरेलू इंडेन गैस सिलेंडर, ₹12,000 नकद, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तारी 01 अगस्त की रात करीब 11:40 बजे मानसिक चिकित्सालय के पीछे धोबी घाट रोड से की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
- मोनू खान पुत्र भोलई खान, निवासी गहनी, पोस्ट पुआरी खुर्द, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी, उम्र 19 वर्ष
- ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व. फूलचन्द्र यादव, निवासी मुर्दाहा बाजार, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 28 वर्ष
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कैंट में मु.अ.सं. 434/2025 धारा 303(2) बीएनएस व 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे हॉकर्स के ठेले से गैस सिलेंडर चोरी कर उन्हें बाजार में बेचने की फिराक में थे।
बरामदगी का विवरण:
4 घरेलू गैस सिलेंडर (इंडेन कंपनी), ₹12,000 नकद, मोटरसाइकिल नं. UP 65 EY 5997 (घटना में प्रयुक्त) – सीज
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
थाना प्रभारी कैन्ट शिवाकान्त मिश्रा, उ०नि० मोहम्मद सुहैल, हे०का० जितेन्द्र कुमार, का० राजन राव, का० आशीष मिश्रा, का० सचिन मिश्रा
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) के निर्देश पर, सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कैंट की टीम द्वारा की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे चोरों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है।