Chandahli: DDU GRP व RPF की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 8 लाख कीमत का 2 चांदी की सिल्ली के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्ट:- धमेंद्र कुमार
चंदौली (पं० दीनदयाल नगर): डीडीयू जीआरपी, आरपीएफ की सयुंक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक युवक को किया गिरफ्तार जिसके पास से दो चांदी की सिल्ली बरामद हुई, बरामद चांदी की सिल्ली कीमत 8 लाख बताई जा रही है। आयकर विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई जीआरपी कर रही है।
बता दें कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह जीआरपी टीम और आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान चेक करते हुए प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचे जहां एक ही व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो दो चांदी की सिल्ली बरामद हुई, जीआरपी युवक को पड़कर थाने ले आई, जहां पूछताछ किया गया तो युवक ने चांदी की सिल्ली का कोई भी पेपर नहीं दिखा पाया। जीआरपी ने इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ के साथ संयुक्त चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 9 किलो 200 ग्राम चांदी बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख है। युवक गया से वाराणसी चांदी लेकर जा रहा था, किसी प्रकार का पेपर नहीं दिखा पाया, इसके खिलाफ मुकदमा कायम कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है