भीमापार बाजार में देशी शराब की दुकान से 24 पेटी चोरी, मामला संदिग्ध

सैदपुर (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के भीमापार बाजार में मंगलवार की सुबह खेल देशी शराब की दुकान में रात को चोरों ने हजारों रुपये का शराब चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन मामला संदिग्ध लगा।
सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव का स्थानांतरण, हिमांशु सिंह ने संभाला कार्यभार
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीती गुप्ता की शराब की दुकान भीमापार बाजार में देशी शराब की दुकान है। रात में चोरों ने दुकान से 24 पेटी देशी शराब की दुकान गायब कर दिया। सुबह सेल्समैन नहीं आया तो आसपास के लोगों ने सूचना दुकान मालिक को दी, उन्होंने पहुंचकर देखा तो 24 पेटी शराब गायब था।
गाजीपुर: 35 केंद्रों पर डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आज से, 16530 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान स्वामी के मुताबिक सेल्समैन को रात में रुकना था, लेकिन वह रात में नहीं रुका। कैश भी गायब नहीं है। ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है।






