गाजीपुर के मां मुनेश्वरी इंटर कॉलेज में टॉपर्स का हुआ सम्मान, हाईस्कूल में अंजली कुमारी रही प्रथम
शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ विद्यालय ने रचा नया कीर्तिमान, मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार

रिपोर्ट: पवन (जंगीपुर)
गाजीपुर, दुल्लहपुर। धामपुर सराय स्थित मां मुनेश्वरी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक गरीब राम द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे विद्यालय परिवार में खासा उत्साह देखने को मिला।
हाईस्कूल के टॉपर्स सूची कुछ इस प्रकार रही:
1. अंजली कुमारी – 90%
2. सोनम कुमारी – 84.6%
3. सोनम – 84.5%
4. काजल कुमारी – 84.3%
5. नेहा – 84.2%
6. अजय पासवान – 83.3%
7. तन्नू कुमारी – 82.6%
8. समता कुमारी – 82.6%
9. प्रियांशी – 81.5%
10. नेहा – 81.2%
11. उजाला भारती – 80.8%
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सोनू कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि –
“इन छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से न केवल स्वयं, बल्कि अपने माता-पिता और शिक्षकों का भी नाम रोशन किया है।”
समारोह में प्रधानाचार्य सुनील कुमार सहित शिक्षकों में ऋषिकेश प्रजापति, संतोष चौहान, चन्दन कुमार, संतोष कुमार, रामकृपाल, अंगद, आशीष, सुनील, उमाशंकर, विजयचंद, निर्मला, रीता, सविता, कंचन सहित अनेक शिक्षक व अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।