रेलवे पटरी पर लेटकर वृद्ध ने दी जान, नहीं हो पाई अब तक शिनाख्त

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

गाज़ीपुर (सैदपुर)। क्षेत्र के सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन के डेमू शेड के पूर्वी छोर पर शुक्रवार को एक अज्ञात वृद्ध ने ट्रेन के सामने पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई, जब ट्रेन संख्या 22323 शब्दभेदी एक्सप्रेस उस वृद्ध को दो हिस्सों में बांटती हुई गुजर गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

चश्मदीदों के मुताबिक, लगभग 60 वर्षीय वृद्ध स्लेटी रंग की जैकेट, खादी कुर्ता, सफेद छिटदार लोअर, क्रीम रंग का शॉल, नीला इनर और सफेद फूलदार जांघिया पहने हुए थे। उन्होंने टोपी, चश्मा, मोजे और चप्पल पहन रखे थे। वृद्ध ने पटरियों पर पश्चिम से पूर्व की ओर पैदल चलते हुए अपना चश्मा, टोपी, और चप्पल लगभग 50 मीटर पहले उतार दिया। आगे जाकर उन्होंने जैकेट भी उतारी और वहां से 10 मीटर दूर पटरी पर लेट गए।

कुछ ही पलों बाद धड़धड़ाती हुई शब्दभेदी एक्सप्रेस आई और वृद्ध को कुचलते हुए निकल गई। उनकी लाश दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। इस बीच, एक कुत्ता मृत वृद्ध का एक हाथ ले गया।

सूचना पाकर औड़िहार आरपीएफ और सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना जीआरपी औड़िहार को दी गई। करीब एक घंटे बाद पहुंची जीआरपी ने शव की तलाशी ली। वृद्ध की जैकेट से केवल 30 रुपये नकद बरामद हुए।

पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गाजीपुर स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, वृद्ध की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित की जा रही है।

रेलवे पटरियों पर आत्महत्या की यह घटना चिंताजनक है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि वे मृतक के बारे में कोई जानकारी रखते हों तो तुरंत स्थानीय थाने में संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button