ढहा दिया नवनिर्माण, फूंक दिया मुसहर की झोपड़ी, बनाया सुलह का दबाव, अब पुलिस पीढ़ित को ही कर रही है परेशान
पीड़िता द्वारा मुक़दमा वापस लेने के लिए चौकी इंचार्ज कौशल सिंह (जंसा) द्वारा ज़बरदस्ती दबाव और मारपीट घसीट कर ले जाते हुए वीडियो वायरल
वाराणसी कमिश्नरेट के जंसा थाना अंतर्गत दिनदासपुर में 16 मई 2024 को एक अग्निकांड की घटना हुई थी, जिसमे सत्ता पक्ष के कुछ नेता व उनके गुर्गों द्वारा एक मुसहर का हो रहा नवनिर्माण गिरा दिया था और विरोध करने पर उसके मड़ई (घर) को जला कर ख़ाक कर दिया गया, जिसकी शिकायत पुलिस से करने के बाद भी आरोपियों का कुछ नही हुआ उल्टा पीड़ित परिवार को ही आधी रात तक रोक कर सुलह का दबाव बनाया गया, लेकिन परिवार वाले सुलह को तैयार नही हुए और घटना में शामिल 5 नामजद व 1 अज्ञात पर 147, 149, 427, 428, 436, 323, 504, 506, SC/ST एक्ट 3(2(v), 3(2)(va), 3(1)द, 3(1)ध जैसे 12 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन देर रात तक दोनों पक्षों की जंसा पुलिस द्वारा दोनों पक्षो की पंचायत कराई गई लेकिन पीढ़ित पक्ष ने सुलह करने से इनकार कर दिया, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हो पाई। ऐसे में पीढ़ित जाए तो जाए कहाँ।
सूत्र बताते हैं कि थाना प्रभारी ने आरोपियों को खिदमत का अवसर देते हुए थाने से भाग जाने एवं न्यायालय की राह देखने की सलाह भी दी थी।
अब पीढ़ित का आरोप है कि आये दिन पुलिस वाले आकर परेशान कर रहे हैं, हद तो तब हो गई जब इसी मामले में पीड़िता द्वारा मुक़दमा वापस करने के लिए चौकी इंचार्ज कौशल सिंह जंसा द्वारा ज़बरदस्ती दबाव बनाने के लिए पीड़ित परिवार ले लोगों को मारपीट कर घसीट के ले जाने का प्रयास किया।
अब देखना है कि वाराणसी कमिश्नरेट के इस दरोगा के इस कृत्य पर क्या कार्यवाही करती है।