Ghazipur: सैदपुर में गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन, किसानों को सिखाए खेती के गुण
Akash Pandey
सैदपुर (गाजीपुर): कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन मंगलवार को स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर किया गया। किसानों को फसल की बुवाई, उर्वरक सीमित मात्रा में उपयोग व समय-समय पर मशीन का उपयोग किए जाने के बारे में जानकारी दी गई।
कृषि वैज्ञानिक डा. डी०के०सिंह ने कहा कि फसल की बुआई के पूर्व मिट्टी के उर्वरा शक्ति की जांच अवश्य कराएं। उर्वरक का प्रयोग आवश्यक पड़ने पर और सीमित मात्रा में ही किया जाना चाहिए। कृषि यंत्रों की खरीदारी पर सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली छूट के बारे में भी जानकारी दी गई।
उप कृषि निदेशक अतीन्द्र कुमार सिंह ने किसान पारदर्शी योजना के तहत आनलाइन कृषक पंजीकरण कराए जाने के बारे में बताया।
उद्घाटन मुख्य अथिति आशु दुबे (निदेशक, क्रय-विक्रय समिति, सैदपुर) ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि आशु दूबे, डायरेक्टर क्रय विक्रय समिति सैदपुर, विशिष्ट अतिथि विकाश बरनवाल अध्यक्ष उद्योग व्यापार समिति सैदपुर, उप कृषि निदेशक अतीन्द्र कुमार सिंह
सहायक विकास अधिकारी प्रीतेश कुमार सिंह, बीटीएम विमलेश कुमार, असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर ज्ञानेंद्र कुमार चौबे, TAC रुचि, TAC अंकित मौर्य मौजूद रहे।