Varanasi: डंफर ने बाईक सवार को मारी टक्कर, मौके पर एक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल
विशाल कुमार
चौबेपुर, वाराणसी। रविवार की सुबह बनारस-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उगापुर गांव के पास तेज रफ़्तार डंफर, दुसरे डंफर से पास लेते समय एक बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक व विकेंपर सवार 2 लोग गिर पड़े, जिसे डंफर कुचलती हुई निकल गयी। जिससे दोनों एक नए मौके पर ही दम तोड़ दिया, उसका शव छत विक्षत हो गया। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही धक्का मारने वाले डंफर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 45 जीबी 0936 को चालक सहित ढकवा के पास एक पेट्रोल पंप के नज़दीक से पुलिस ने पकड़ लिया है। इस घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला मय फोर्स के साथ शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई।इस घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि मृतक छोटू पुत्र राम कुमार उम्र लगभग 34 वर्ष के बीच गांव डेढ़गांवा ज़िला गाजीपुर का रहने वाला था। वह अपने एक संबंधी बजरंगी मौर्या पुत्र अशोक मौर्या के साथ वाराणसी देर शाम माला फूल लेने आया था। रविवार सुबह अपने बाईक बजाज सीटी 100 से माला फूल लेकर अपने घर गाजीपुर वापस जा रहा था।जैसे ही दोनों बाईक सवार उगापुर हाईवे के पास पहुंचे थे, की इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गया मृतक घर पर ही रहकर माला फूल सजावट का काम करता था जानकारी के अनुसार उसकी अभी तक शादी नही हुई थी पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर छोटू के घर वाले वाराणसी के लिए निकल गए थे।