Ghazipur: सैदपुर में अवैध मिट्टी खनन का धन्धा जोरों पर, जिम्मेदार बेख़बर
आकाश पाण्डेय ।। ख़बर भारत लाइव
~ सैदपुर में लबे सड़क जेसीबी लगाकर हो रहा है खनन, अवैध मिट्टी खनन का धन्धा जोरों पर, जिम्मेदार मौन
~ अवैध मिट्टी खनन में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर ट्रैक्टरों पर पंजीकरण नंबर नही होता
~ ट्रैक्टर चलाने वाले ज्यादातर या तो नाबालिग हैं या तो अनट्रेंड ड्राइवर जैसे मजदूर
~ अवैध खनन जोरों पर है, पुलिस और खनन विभाग मौन, कृषि कार्य हेतु प्रयोग होने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध मिट्टी की हो रही ढोवाई।
सैदपुर (गाजीपुर)। सैदपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों अवैध मिट्टी खनन जोरों पर चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शाम होते ही चौराहा से जुड़े प्रमुख मार्गों पर पूरी रात अवैध मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्राली के आगमन से सड़क पर शोर शराबा बना रहता है। यही नहीं सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा मिट्टी गिराने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक बहुत तेज चलाते हैं जिससे कारण जनपद में कई दुर्घटना हो चुकी है, ये ट्रैक्टर चालक ज्यादातर नाबालिक या मजदूर होते है जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है।
सैदपुर में इन दिनों फुलवारी गांव में मिट्टी खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। क्षेत्र में हर रोज किसी ने किसी गांव में दिनदहाड़े जेसीबी से मिट्टी का खनन होता हैं, इसके साथ ही महिबुल्लापुर चक से सटे हाईवे पर भी जेसीबी लगाकर खेत से मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर हो रहा है।
मजे की बात है कि लबे सड़क हो रहे खनन को रोकने के जिम्मेदार अधिकारी देख कर भी बेख़बर बने हुए है। जिम्मेदारों की मेहरबानी से खनन माफियाओं का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। उन्हें पुलिस और खनन विभाग का डर नहीं है।
यह भी पढ़ें:- सैदपुर में बालू का अवैध धंधा जोरों पर: पुलिस के नाम पर हो रही है वसूली, बिना नंबर के ट्रैक्टर अवैध ट्राली लगाकर कर रहें है बालू की सप्लाई https://khabarbharat.live/सैदपुर-में-बालू-का-अवैध-धं/
सैदपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव में खनन माफिया खेतों की छाती चीरकर मिट्टी निकाल रहे हैं। इस मिट्टी को ढोकर ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली की बात करें तो मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार ट्रैक्टर में ट्रॉली का उपयोग नही किया जा सकता। उच्च न्यायालय ने भी कहा है कि कृषि कार्य के लिए उयोग होने वाले ट्रैक्टर का व्यावसायिक इस्तेमाल नही हो सकता, इस पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए परंतु माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए ये ट्रैक्टर चालक बेधड़क ट्रैक्टर से मिट्टी, बालू, ईंट, सरिया इत्यादि लाने ले जाने का कार्य कर रहे हैं, और रात होते ही अवैध मिट्टी खनन को पहुंचाने के काम मे लग जाते हैं।
तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासन की तरफ से भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।