ग़ाज़ीपुर पुलिस ने 25 हजार का इनामिया बदमाश को मुठभेड़ में किया घायल

Mohd Arif Ansari

~ थाना करीमुद्दीनपुर द्वारा चेकिंग के दौरान भाग रहे बदमाश को मोहम्मदाबाद के मानिकपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में किया घायल

~ मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार के इनामिया को घायलवस्था में किया गिरफ़्तार

 

गाज़ीपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ग़ाज़ीपुर पुलिस और बदमाश की बीती रात मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • बलवंत कुमार, ए०एस०पी०, ग़ाज़ीपुर

एएसपी बलवंत कुमार के अनुसार बीती रात्रि थानाध्यक्ष कमरुद्दीनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक संदिग्ध मोटरसाईकल सवार आता दिखा जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह जान से मारने की नियत से मोटरसाईकल चढ़ाने का प्रयास करता हुआ तेज रफ्तार में मुहम्मदाबाद की तरफ भागने का प्रयास किया, जिसके बारे में RT सेट सूचना देकर उसका पीछा किया गया तो हाटा नहर पुलिया से मानिकपुर जाने वाले मार्ग पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया, जिसके कारण भाग रहा बदमाश मोटरसाइकिल से फिसल गिर गया, और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा, जिसके पश्चात पुलिस ने आत्मरक्षा में किये गए जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

ग़ाज़ीपुर पुलिस ने 25 हजार का इनामिया बदमाश मुठभेड़ में किया घायल

पुलिस ने घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया तथा उसके आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है। पकड़े गए बदमाश सूरज शर्मा पर जनपद ग़ाज़ीपुर में  25 हजार का इनाम घोषित है। यह वाराणसी के नगवा, थाना लंका का निवासी है, इसके पास से एक 312 बोर का तमंचा व 3 कारतूस, मोटरसाइकिल व 20 हजार नगद बरामद किया गया।

fa5b4a82 ee7b 4029 9405 f5c71ec0371e 1050x525 1

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button