प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का है ये हाल, बदबूदार पीने के पानी से क्षेत्रवासी हो रहे बेहाल
वाराणसी के वरूणापार क्षेत्रों में गंदे व बदबूदार पानी पीने के लिए हुए मजबूर.
विशाल कन्नौजिया || ख़बर भारत लाइव
वाराणसी। नगर निगम के जल-कल विभाग के द्वारा नगरवासियों को गंदे एवं बदबूदार पानी की आपूर्ति की जा रही है जिससे हुकूलगंज क्षेत्र के दुर्गा माता मंदिर गली के लोग लगभग 10-15 दिनों से गंदे पानी पीने के लिए मजबूर हैं। भीषण गर्मी के बावजूद क्षेत्र में शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते बहुत लोगों को काफी परेशानी है, नगर वासियों को प्यास बुझाने के लिए लोग गैलेन का पानी खरीदने को मजबूर है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि नलों भयंकर बदबूदार गंदा पानी आ रही है और पानी का रंग भी बहुत गंदा है, ऐसे में इसे इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता। गंदे और बदबूदार पानी चलते घरों में बीमारियां मंडरा रही है, लगभग 10 से 15 दिन से गंदे पानी आ रहा है लोगों का कहना है कि हम लोग अपना दैनिक कार्य कैसे करेंगे, ऐसे में काफी असुविधा हो रही है। आ रहे हैं बदबूदार पानी के कारण बीमारियां भी बढ़ रही है इस लापरवाही के कारण नगर निगम परिषद के प्रति आक्रोश भी लोगों का बढ़ता जा रहा है ।
यह भी पढ़ें:- जौनपुर एसपी ने दर्जनभर थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, विवादित दरोगा को फिर मिला थाने का कमान https://khabarbharat.live/जौनपुर-एसपी-ने-दर्जनभर-था/
क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डब्लयूटीपी सारनाथ से पानी सप्लाई की आपूर्ति हो रही है और पाइपलाइन खराब होने के वजह से गंदे और गर्म पानी क्षेत्र के लोगों तक पहुंच रहा । क्षेत्र में दो ट्यूबवेल है वह काफी दिनों से खराब पड़े हैं।
नगर निगम परिषद के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है क्योंकि इस समस्या से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी प्रभावित हो रहे हैं।