Khabar Bharat: नशे में धुत्त कार चालक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को मारी टक्कर,100 मीटर तक घसीटा, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की हुई मौत
मो० आरिफ अंसारी ।। ख़बर भारत Live
वाराणसी। सारनाथ थानान्तर्गत हवेलिया चौराहे के पास नशे में धुत्त कार चालक ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर 100 मीटर तक घसीटा हुआ ले गया, स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार रुकवाकर घायल व्यक्ति को कार से निकाला, ईलाज के लिए अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने जन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के हवेलिया चौराहा के पास एक कार (हुंडई ग्रैंड i10 नंबर UP65 सीडी 3349) चालक जिसका नाम कुबेर प्रसाद गुप्ता बताया जा रहा है जो कि नशे में धुत्त था, जिसके द्वारा सबसे पहले एक KTM बाइक को टक्कर मारी जिसमे चालक कुशाग्र व उनके साथी बाल-बाल बचे। उसके बाद नशे में धुत्त कार चालक द्वारा हर्ष नगर कॉलोनी थाना सारनाथ निवासी दिनेश शर्मा स्कूटी चालक को टक्कर मारते हुए कार से घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया जिससे स्कूटी चालक दिनेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल दीर्घायु हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने पंडित दीनदयाल अस्पताल वाराणसी रेफर कर दिया गया, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने नशे में धुत्त चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसे मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने लोगों के चुंगल से छुड़ाया
नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही न होने के कारण हो रहा है हादसा
अक्सर देखा गया है कि नशे में धुत्त चालकों पर कार्यवाही करने से बचती है पुलिस जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है, जब ऐसे में कार्यवाही को लेकर पुलिस से सवाल किया जाता है तो एक ही जवाब मिलता है कि कौन इनपर कार्यवाही करके सरदर्द पालेगा। ऐसे में इनके द्वारा ही रहे दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस को शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी दशा में छोड़ना नही चाहिए। पिछले कुछ समय में जिलेभर में रात में हुई दुर्घटना को देखें तो इसमें अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण शराब पीकर वाहन चलाना सामने आया है। नशे में वाहन ओवर स्पीड होने से लोग हादसे का शिकार हुए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी को सभी थानों को रात में कभी भी चेकिंग पाईंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती करनी चाहिए ताकि इनमें कानून का डर बने, नहीं तो ऐसे ही दुर्घटना होते रहेगें और किसी न किसी का घर उजड़ता रहेगा।