सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सैदपुर टाऊनएरिया कर्मचारी ने मदद कर पहुंचाया अस्पताल
आकाश पाण्डेय
सैदपुर (ग़ाज़ीपुर)। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह करीब 10 बजे दो बाइक की आपस मे टक्कर हो गयी।दोनों बाइक की टक्कर आमने-सामने हुई थी जिसमे दोनों चालक घायल हो गए, जिसमे एक को कम चोट लगी और दूसरे बाइक सवार को ज्यादा चोट लग गई जिससे वह चलने में असमर्थ हो गया। जो कम चोटिल था वह मौका देखकर वहाँ से निकल गया, दूसरा घायल व्यक्ति वहां रोड पर दर्द से कराह रहा था तभी वहाँ से गुजर रहे सैदपुर टाउनरिया कर्मचारी राजा राम कुशवाहा अपने कार्यालय जा रहे थे, भीड़ लगा देखा तो वह रुककर घायल व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर सैदपुर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया गया।