वाराणसी में ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों ने बीएसए व क्लेक्ट्रेट का किया घेराव
विशाल कन्नौजिया ।। ख़बर भारत लाइव
वाराणसी में शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर किया बड़ा आंदोलन
हजारों की संख्या में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का किया घेराव
जिला मुख्यालय पहुंचकर हजारों की संख्या में शिक्षकों ने दिया धरना
14 सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिकारी को दिया गया ज्ञापन
वाराणसी। वाराणसी में शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर बड़ा आंदोलन करते हुए, वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी का घेराव किया। 14 सूत्री मांगों को लेकर आज शिक्षकों ने बड़ा आंदोलन किया। शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व कर्मचारियों और संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हजारों की संख्या में शिक्षकों ने आज बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर घेराव करने के पश्चात जिला मुख्यालय स्थित जिला अधिकारी कार्यालय को 14 सूत्री मांगों के ज्ञापन को देने पहुंचे। हजारों की संख्या में मौजूद शिक्षकों के जिला मुख्यालय पहुंच कर धरना देते हुए सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। अपर जिलाधिकारी के माध्यम से आंदोलनरत शिक्षकों ने पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि यह काला कानून सरकार को वापस लेना होगा। ऐप के माध्यम से अटेंडेंस देने में काफी दिक्कतों का सामना करना होगा जो कि उचित नहीं है। साथ ही अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने सरकार पर हमलावर हुए।