नो एंट्री में घुसे बालू लदे ट्रक ने ली किशोर छात्र की जान, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम
विशाल कन्नौजिया
~ नो एंट्री में आए ट्रक के चपेट में आने से छात्र की मौत
~ 15 वर्षीय छात्र की मौत से क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश, दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़ फरार हुआ ड्राइवर
~ साईकल से स्कूल जाते समय ट्रक की चपेट में आया छात्र
~ स्थानीय लोगो ने पुलिस पर पैसे लेकर नो एंट्री में ट्रक भेजने का लगाया आरोप
~आए दिन नो एंट्री में बेरोकटोक आते हैं ट्रक, आक्रोशित लोगो ने कई घण्टो तक किया चक्का जाम
~ मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के चंद्रा चौराहे का है ये मामला
वाराणसी। सारनाथ थानांतर्गत चंद्रा चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहे छात्र को कुचला दिया, सारनाथ के चंद्रा चौराहा के पास नो एंट्री में घुसी बालू लदी ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को कुचल दिया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया। वही ट्रक चालक मौके देखकर फरार हो गया। इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में है। पहड़िया निवासी अजीत कुमार जायसवाल की पहड़िया मंडी में पान की दुकान है, उनका इकलौता पुत्र भावेश जायसवाल उम्र लगभग 15 वर्ष बीएस इंटर कॉलेज का छात्र था, बुधवार की सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रहा था इस दौरान चंद्राचौराहा के पास बालू लगे ट्रक की चपेट में आ गया, ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया इससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। भावेश एकलौता पुत्र था उसकी मौत से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं परिजनों में कोहरा मचा हुआ है घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
वही मौके पर पहुंचे एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि नो एंट्री में कैसे इतना भारी वाहन प्रवेश किया इसकी जांच कराकर सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।