Varanasi: पिता की बंदूक से खेलते समय बच्चे को लगी गोली, बच्चे की हालत नाजुक

मो० आरिफ़ अंसारी

वाराणसी। मडुवाड़ीह थाना क्षेत्र चांदपुर इंडस्ट्रीयलस्टेट में पिता की बंदूक से खेलते समय 13 वर्षीय किशोर को गोली लगी है, आनन फानन में परिजनों ने सिंह मेडिकल में ईलाज के लिए एडमिट किया है।

जानकारी के अनुसार पिता पेशे से एक बैंक में गार्ड है और उनके बंदूक को देखते हुए गोली चल गयी, घायल किशोर को आगे के ईलाज के लिए सिंह मेडिकल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

Blue Yellow Simple Illustration Police Security Business Card 20240808 120608 0000 1
अस्पताल में घायल किशोर

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्चे के पिता का नाम प्रफुल्ल सिंह है जो मूलतः गाजीपुर के निवासी बताये जाते हैं। यह चांदपुर स्थित शिवदास के मकान में किराए पर कई वर्षों से रहकर बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड की नौकरी करते हैं।

घटना के दिन गुरुवार को गॉर्ड प्रफुल्ल सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक को लोड कर ड्यूटी जाने के लिए तैयार होकर खाना खाने लगे। तभी गोली चलने की तेज आवाज सुनकर सभी लोग दौड़े जहां मौके पर देखा तो शिवा जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। बच्चे के पेट के पास गोली लगी है, जिसे आनन-फानन मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल ले जाया गया।जहां से डॉक्टरों ने उसे बीएचयु ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव ने बताया कि बच्चे से गलती से नासमझी में गोली चल गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button