Varanasi: कॉलेज के क्लर्क ने लगाई फांसी, घरेलू कलह व अवसाद बनी आत्महत्या की वजह
नीरज सिंह
वाराणसी। लालपुर-पाण्डेयपुर थानांतर्गत नई बस्ती में 53 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया, परिजनों ने उन्हें लेकर पंडित दीनदयाल अस्पताल गएं, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया ।
वाराणसी के पाण्डेयपुर नई बस्ती निवासी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव जो एग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में क्लर्क थे, उन्होंने मकान में ऊपरी हिस्से में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इनका दो मंजिला मकान है जिसमे पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। आत्महत्या करने का कोई स्पष्ट कारण नही आया लेकिन कुछ पारिवारिक विवाद बताया गया है। उनका एक लड़का विशेष श्रीवास्तव जो दवा की कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। एक बेटी आकर्षिता श्रीवास्तव जो पढ़ाई करती है । पुलिस ने दीनदयाल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने पर अग्रिम कार्यवाही करने के लिए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक प्रशांत श्रीवास्तव के बेटे विशेष श्रीवास्तव ने बताया कि आज मेरी माँ व बहन नीचे कमरे में थीं, पिता जी किसी जरूरी काम की बात कह कर ऊपर कमरे में चले गए, काफी देर तक वह नीचे नहीं आये तो बहन हर्षिता उन्हें बुलाने ऊपर गई, जहाँ उसने अपने पिता को फांसी के फंदे पर लटके देखा।
इससे परिजनों में हड़कंप मच गया, परिजनों ने उन्हें फंदे से नीचे उतारा और उन्हें लेकर पंडित दीनदयाल अस्पताल गएं, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने बताया कि वह कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थें जिनका इलाज भी चल रहा था।
जानकारी के अनुसार मृतक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे, जिनका कुछ घरेलू विवाद चल रहा था, हालांकि आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण अभी नही पता चला है।