Varanasi: डिप्रेशन की वजह से युवती ने लगाई फांसी, बाल झड़ने की वजह से थी परेशान
मो० आरिफ अंसारी
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के लमही स्थित किराए के मकान में एक युवती ने फांसी लगा ली। सूचना मिलते पर पहुंची लालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बलिया जिले के उसरौलिया, थाना चितबड़ागांव निवासी धनोज कुमार सिंह अपने परिवार के साथ लमही में किराए के मकान में रहते हैं और पास स्थित गुटखा फैक्ट्री में काम करते हैं। शुक्रवार की दोपहर उनकी पुत्री श्रेया उम्र 20 वर्ष ने अज्ञात कारणों से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता धनोज कुमार सिंह के अनुसार उन्हें दो लड़की और एक लड़का है। जिसमें यह लड़की दूसरे नंबर पर थी और शहर स्थित एक मॉल में काम करती थी। कुछ दिनों से इसके सर के बाल झड़ रहे थे। जिसकी वजह से यह तनाव में रहती थी।
सुचना पर थाना लालपुर-पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजकुमार सहित सहायक पुलिस आयुक्त कैंट विदुष सक्सेना ने मौका मुआयना किया।