“कश्मीर में कायराना हमले से गुस्साई प्रधान, आतंकियों का सिर लाने पर 5 लाख रुपये इनाम का ऐलान”
जिला मुख्यालय पर तख्ती लेकर पहुंची प्रधान उर्मिला पटेल, कहा— ‘धर्म पूछकर हत्या करना मानवता के खिलाफ, अब चुप नहीं बैठेंगे’

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश है। वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र की कंचनार गांव की प्रधान उर्मिला पटेल ने इस नृशंस हमले पर न केवल कड़ी निंदा की, बल्कि एक साहसिक ऐलान भी कर डाला।
उर्मिला पटेल मंगलवार को जिला मुख्यालय कचहरी पहुंचीं, जहां उन्होंने हाथों में तख्तियां और आंखों में गुस्से के साथ पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “मेरे बेटों और भाइयों के साथ जो कश्मीर में हुआ, वो बर्दाश्त के बाहर है। धर्म पूछकर गोली मारना मानवता के खिलाफ है।”
प्रधान उर्मिला ने यह भी घोषणा की कि, “जो भी हमारे सैनिक भाई आतंकियों का सिर काटकर लाएगा, उसकी पूरी टीम को मैं 5 लाख रुपये इनाम में दूंगी।”
इस मौके पर पुष्पा, सुमन, रीता देवी, मुन्नी देवी, मनोज कुमारी समेत कई महिलाएं भी मौजूद रहीं, जिन्होंने प्रधान के इस साहसिक कदम का समर्थन किया।
प्रधान उर्मिला पटेल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जाए और इस बार कोई ढील न बरती जाए।