Varanasi: न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी के तत्वावधान में वृक्षारोपण का हुआ आयोजन
विशाल कुमार
चौबेपुर (वाराणसी)। हरमन मानर स्कूल डुबकियां के खेल मैदान में आज रविवार को न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी के तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई सेक्शन ऑफिसर प्रयागराज नग्नेश्वर शर्मा व धर्मपत्नी विद्यावती शर्मा, विशिष्ट अतिथि मनीष तिवारी, ब्लॉक कमांडर चिरईगांव व न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी के सदस्यगण संजय चक्रवर्ती, अरविंद सिंह, आदेश श्रीवास्तव, विकास मौर्य, वेद पांडे, विवेक चौबे, राकेश सिंह, विकास मौर्य, दिलीप कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, अजय पांडेय, राजेश कुमार विश्वकर्मा, विनय रावल, संजीव कुमार सिंह, त्विशंपति हुदाती ‘दादा’ इत्यादि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ ने किया।
विगत कई वर्षों से न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी सावन माह के प्रत्येक रविवार के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम “वृक्ष लगाओ, ऑक्सीजन बढ़ाओ, जीवन बचाओ” अभियान के तहत करता चला आ रहा है सोसाइटी के अध्यक्ष श्री त्विशंपति हुदाती ‘दादा’ ने वृक्षारोपण के प्रति विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापक को जागरूक किया एवं कहा ग्लोबल वार्मिंग मानव जीवन के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है जिससे निजात पाने का सिर्फ एक ही उपाय है वृक्षारोपण। वृक्ष रहेंगे तभी मानव जीवन इस धरती पर बना रहेगा।
न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी पौधरोपण कार्यक्रम में इस साल वाराणसी परिछेत्र में 1100 पेड़ विभिन्न जगह पर लगाने के संकल्प को साथ लेकर चल रही थी, जिसे आज पूर्ण किया गया। इस संकल्प के पूर्ण होते ही न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी के सभी सदस्यों के बीच में खुशी का माहौल है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के हरे भरे प्रांगण की प्रशंशा करते हुए वृक्षारोपण को सामाजिक जिम्मेदारी बताया।