Maschio डिस्ट्रीब्यूटर बनारस एग्रो इंडस्ट्री की तरफ से वंशिका एग्रो सेल्स को उपहार में दिया रॉयल एनफील्ड बुलेट

आकाश पाण्डेय

Maschio के सेल्स हेड राकेश जायसवाल ने हाल ही में वंशिका एग्रो सेल्स, गोरखपुर को उनकी बिक्री पर सम्मान प्रदान किया। इस सम्मान के तहत, वंशिका एग्रो सेल्स ने बनारस एग्रो इंडस्ट्री से 10 बेलर और 10 हेयरेक उपकरणों की खरीदारी की थी। इस शानदार खरीद के लिए Maschio  के सेल्स हेड राकेश जायसवाल ने वंशिका एग्रो सेल्स को रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल उपहार के रूप में प्रदान की। यह उपहार वंशिका एग्रो सेल्स के उत्कृष्ट खरीददारी और उनके साथ व्यापारिक संबंधों की सराहना के प्रतीक के रूप में दिया गया है।

IMG 20240825 WA0049 1

 

इस सम्मान समारोह में बनारस एग्रो इंडस्ट्री और वंशिका एग्रो सेल्स के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। इस पहल के माध्यम से, दोनों कंपनियों के बीच सहयोग और व्यापारिक संबंधों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button