Varanasi: कक्षा 11 की छात्रा ने महिला दरोगा के खिलाफ लगाई न्याय की गुहार, साइकिल तोड़ने और मारपीट का है आरोप
विशाल कुमार
~ कक्षा 11 के पीड़ित छात्रा ने वाराणसी कमिश्नरेट से लगाई न्याय की गुहार
~ जनपद वाराणसी के अन्तर्गत चौबेपुर क्षेत्र ग्राम सभा खेतलपुर की पीडित छात्र की साईकल को महिला दरोगा ने तोड़ा, किया गाली गलौच व मारपीट
वाराणसी (चौबेपुर)। मामला वाराणसी कमिश्नरेट के के चौबेपुर थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम सभा खेतलपुर की एक कक्षा 11 की छात्रा ने वाराणसी कमिश्नरेट से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित छात्रा के अनुसार, महिला दरोगा रोशनी कुमारी सिंह ने उसकी साइकिल को क्षति पहुंचाई और उसके साथ अभद्रता की।
घटना का विवरण देते हुए छात्रा ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी साइकिल से श्री सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज पढ़ाई के लिए जाती थी। कक्षा समाप्त होने के बाद, वह कोचिंग के लिए जाती और दोपहर 12 बजे अपनी साइकिल गांव में स्थित रिश्तेदार की दुकान के पास खड़ी कर देती थी। लेकिन 4:00 बजे जब वह कोचिंग से लौटकर आई, तो उसकी साइकिल वहाँ नहीं थी।
छात्रा ने आस-पास के लोगों से जानकारी ली और पता चला कि उसकी साइकिल को महिला दरोगा रोशनी कुमारी सिंह की गाड़ी के स्क्रैच के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। आरोप है कि दरोगा साहिबा का गुस्सा उस समय बढ़ गया और उसने छात्रा की साइकिल को तोड़ दिया। जब छात्रा और उसके परिवार ने दरोगा से इस मुद्दे पर बात की, तो उन्हें जातिसूचक शब्दों का सामना करना पड़ा और दरोगा ने छात्रा और उसके भाई को थाने में बिठा दिया।
पीड़ित छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि दरोगा ने उसे थप्पड़ मारे और जब उसके पिता शिवपुजन प्रेमी ने इसका विरोध किया, तो उनसे 30,000 रुपए की मांग की गई। दरोगा का कहना था कि उनके वाहन का शीशा टूट गया है, जबकि परिवार का दावा है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
पीड़ित छात्रा और उसके परिवार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी कमिश्नरेट को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। मामले की जांच शुरू हो गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।