Ghazipur चोरी की चार मोटरसाइकिल समेत तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार
आकाश पाण्डेय
गाज़ीपुर। जनपद पुलिस अपराधियों एवं चोरों के विरुद्ध अलर्ट मोड में है। उसी क्रम में दिन बुधवार को मरदह थाना पुलिस टीम द्वारा थाने पर दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की चार मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी।
बताया गया कि थाना मरदह पुलिस टीम अम्बेडकर तिराहा अन्डर पास कस्बा मरदह में वाहन चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति गाजीपुर की तरफ से आने वाले नेशनल हाईवे के साईड लेन से आते दिखाई दिये। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो तेजी से मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किये। सतर्क पुलिस टीम ने घेर कर अम्बेडकर तिराहा अन्डर पास पुल के नीचे ही हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजभान उर्फ गोलू पुत्र सीता राजभर ग्राम दिदोहर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर, कृष्णा राजभर पुत्र लालमनी राजभर ग्राम रसूलाबाद थाना बिरनो जनपद गाजीपुर तथा शैलेश राजभर पुत्र मुन्ना राजभर ग्राम बदलिया थाना मरदह जनपद गाजीपुर रहे।
पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम पावर हाऊस के पास पुराने खण्डहर के कमरे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया। बरामद मोटरसाइकिलों में एक सुपर स्पलेण्डर, एक बजाज डिस्कबर, एक हिरो होण्डा स्पलेण्डर तथा एक आपाची मोटरसाइकिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।