वाराणसी: पहाड़िया पोखरा में 24 वर्षीय युवक ने कूदकर दी जान, NDRF की टीम ने शव निकाला
विशाल कन्नौजिया
वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़िया पोखरा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 24 वर्षीय युवक परमानंद पटेल ने पोखरे में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद, एनडीआरएफ की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद युवक के शव को पोखरे से बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक परमानंद पटेल, पिता शीतला प्रसाद पटेल, वाराणसी के रमरेपुर, थाना लालपुर-पांडेयपुर का निवासी था। परमानंद परिवार में सबसे छोटा था और उसके दो बड़े भाई और एक बहन हैं। इसी वर्ष, 23 मई को उसकी शादी हुई थी।
सुबह के समय परमानंद ने अज्ञात कारणों से पहाड़िया पोखरे में छलांग लगा दी, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। एनडीआरएफ टीम के कमांडर इंस्पेक्टर अजय सिंह, सहायक कमांडर और उप निरीक्षक जगदार सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।