वाराणसी: कैंट पुलिस ने अवैध विदेशी ग्लॉक पिस्टल व दो अन्य असलहे के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
इमरान
वाराणसी। कैंट पुलिस ने मंगलवार की भोर में तीन बदमाशों को अवैध देशी और विदेशी असलहों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो से कैंट क्षेत्र की ओर आ रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार मौजूद हैं।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कचहरी गौरव कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मोहम्मद सुहेल और उप निरीक्षक अभिषेक सिंह ने स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी ना रुकने पर पुलिस ने डीएम कंपाउंड के पास घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरविंद सिंह (निवासी खरिहानी, थाना तरवा, आजमगढ़), अवनीश यादव (निवासी जयनुद्दीनपुर, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़), और ज्ञानदीप यादव (निवासी खरिहानी, थाना तरवा, आजमगढ़) के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक विदेशी पिस्टल, एक देशी पिस्टल, एक देशी तमंचा और दर्जनों अवैध कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।