अतिक्रमण से कराहता दुर्गाकुंड कबीर नगर मार्ग, आखिर निजात कब?

आगामी नवरात्र में यहां होती है भारी भीड़, सजते हैं पूजा पंडाल

 

वाराणसी। काशी अपनी धार्मिक आध्यात्मिक और शैक्षणिक पहचान के लिए विश्व का सबसे पुराना शहर है। इसी शहर के दुगाकुंड का इलाका जहां शहर के बीचो-बीच मां कुष्मांडा का मंदिर साथ ही में बनकटी हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर और संकट मोचन मंदिर है। जो पर्यटकों के लिए और पूर्वांचल से जुड़े प्रदेश के बाहर के लोगों के लिए भी मुख्य श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र है। यहां आने जाने के लिए कबीर नगर और दुर्गा कुंड मार्ग यातायात की दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है इसी मार्ग पर दर्जनों से ज्यादा प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाएं भी संचालित होती है जहां हजारों की संख्या में छात्र प्रतिदिन आते और जाते हैं। मगर अतिक्रमण के कारण जाम के झाम में आदमी परेशान रहता है।

क्या है मुख्य कारण- दुर्गा कुंड मंदिर से जालान शॉपिंग मार्ट के आगे पीछे के साथ पुलिस चौकी दुर्गा कुंड के अगल बगल नई दुकानों का लगना, छात्र बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण खाने-पीने की दुकानों का सड़क के बीच तक विस्तार, जेआरएस कोचिंग संस्थान के सामने रोड पर ही कई दुकानों का सड़क पर अतिक्रमण कर लगना, संजय शिक्षा निकेतन के सामने मांस और अंडे की दुकानों पर खुले आम शराब पीना, कोई रोक टोक ना होने के कारण यहाँ ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो जाती है।

नाम न छापने की शर्त पर कुछ पुराने दुकानदारों ने बताई पूरी कहानी- कुछ सत्ताधारी लोग अपने चहेते लोगों की दुकान 2014 के बाद यहां लगवाए बाद में वो अपने परिचित लोगों की भी दुकान भी यहां खोलवा दिए। अब जब भी स्थानीय पुलिस प्रशासन कार्यवाही के लिए जाता है वह अपनी पहुंच की वजह से वो अतिक्रमणकारी दुकानदार पर कार्यवाही होने से बचा लेते हैं।

बहुत से दुकानदार जो नगर निगम को टैक्स भी नही देते- कुछ लोगो ने बताया की जब भी कार्यवाही की बात होती है तो लोग स्थानीय रोजगार का नारा लगाने लगते हैं। पर सच्चाई यह है मात्र 20 प्रतिशत ही स्थानीय और पुराने दुकानदार हैं। 80 प्रतिशत बाहरी प्रदेशों के रहने वाले लोग यहां के दुकानदारों को किराया दे कर कारोबार करते हैं। खाने-पीने की दुकानों पर खाद्य विभाग कभी जांच नही करता है। अभी शनिवार को ही दुगाकुंड की बगल की चौकी खोजवाँ थाना भेलूपुर के किरहिया में गोली चल गई। सूत्रों के अनुसार पूरा प्रकरण रेहड़ी लगाने के विवाद को लेकर ही शुरू हुआ था, जिसमे करन गुप्ता नामक युवक को गोली मारी गई जिसमें गोली मारने का आरोप साजन सोनकर नामक युवक पर है। जिसने करन गुप्ता के बड़े भाई से विवाद के दौरान गोली चलाई। गोली करन गुप्ता के हाथ मे लगी थी भेलूपुर पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। यही घटना कबीर नगर में भी हो सकती है क्योंकि कबीर नगर दुगाकुंड संख्या और सुगमता व्यापारिक प्रतिष्ठानों के हिसाब से बहुत महत्पूर्ण है और नवरात्रि के त्योहारों के साथ अक्टूबर माह बहुत से त्योहारों को लेकर आ रहा है ऐसे में प्रशासन के लिए यातायात व्यवस्था के साथ नागरिक सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button