सैदपुर में शराब की दुकानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान, दिए गए आवश्यक निर्देश
आकाश पाण्डेय
सैदपुर में शराब की दुकान पर चेकिंग करते एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक
सैदपुर (गाज़ीपुर)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार की रात शराब की दुकानों की चेकिंग की। दुकानों पर शराब के स्टॉक का सत्यापन किया गया। इस दौरान दुकानदारों को अनियमितता मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई।
सैदपुर तहसील क्षेत्र में एसडीएम रामेश्वर सुधाकर और क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार ने टीम के साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। शराब की बोतल के बार कोड और क्यूआर कोड को स्कैन किया गया। एसडीएम ने कहा कि प्रिंटेड मूल्य पर ही शराब की बिक्री की जाए। उन्होंने सफाई का ध्यान रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही।
सैदपुर में एसडीएम रामेश्वर सुधाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार, टाउन चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय ने देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दुकानदारों को दिए गए।