GhazipurCrime

खूनी डीजे: शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं, डीजे विवाद में दूल्हे की पिटाई से मौत, दुल्हन चुनरी से पोंछती रही खून

रिपोर्ट:- आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

गाज़ीपुर। शादी के जश्न में प्रतिबंधित डीजे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है, ऐसा ही डीजे को लेकर आपस में विवाद खूनी संघर्ष बन गया, जिसमें दूल्हे की जान चली गई।

गाजीपुर जिले के जगदीशपुर गांव में एक शादी समारोह उस समय हिंसक रूप ले बैठा जब डीजे पर गाना बजाने को लेकर घराती और बारातियों के बीच विवाद छिड़ गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि बारातियों की ओर से पहुंचे दूल्हे और उसके पिता को लाठी-डंडों से पीटा गया।

दूल्हा, 25 वर्षीय राकेश राम, अपने घायल पिता को बचाने के लिए आगे आया, लेकिन हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा। एक युवक ने देसी तमंचे की बट से उसके सिर पर वार किया। ये सब तब हुआ जब शादी का जयमाला कार्यक्रम चल रहा था।

दुल्हन की कोशिशें रहीं नाकाम

हृदय विदारक दृश्य तब सामने आया जब दुल्हन राजकुमारी स्टेज से दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंची। वह लाठियाँ छीनने की कोशिश करती रही और घायल दूल्हे के सिर से बहता खून अपनी चुनरी से पोंछती रही। लेकिन उसकी आंखों के सामने ही उसके पति को बेरहमी से पीटा जाता रहा।

इलाज के दौरान दूल्हे की मौत, पिता की भी हालत नाजुक

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दूल्हे और उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन देर रात इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई। उनके पिता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

वीडियो में दिखा असलहा, हमलावर की पहचान

घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। एक में लोग डांस करते दिख रहे हैं जबकि एक युवक पिस्टल लहराता नजर आ रहा है। इस युवक की पहचान गांव के विशाल राम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में शामिल हैं: विनोद राम, प्रदीप, मोनू, पप्पू, बाघा, विशाल राम, सकलू और विपिन।
इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएँ 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 324(4), और 110 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

परिवार की पृष्ठभूमि और आर्थ‍िक हालात

राकेश राम अपने पिता के साथ खेती करता था। उसका छोटा भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है और बहन बीए में पढ़ रही है।
दुल्हन राजकुमारी की भी पारिवारिक स्थिति बेहद सामान्य है। उसके पिता राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए खेत गिरवी रखे, भैंस बेच दी और कर्ज लेकर व्यवस्था की थी। अब वह टूट चुके हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

जमानिया के सीओ रामकृष्ण तिवारी और थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के अनुसार, जांच तेजी से चल रही है। एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस वीडियो फुटेज, चश्मदीदों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।


एक शादी, जो डीजे के कारण कभी पूरी नहीं हो पाई

गाजीपुर की यह घटना न सिर्फ एक दूल्हे की जान ले गई, बल्कि दो परिवारों की जिंदगी उजाड़ गई। यह घटना हमारे समाज में छोटे-छोटे विवादों के चलते होने वाली भयावह हिंसा की एक गंभीर चेतावनी है। ऐसे में जब डीजे प्रतिबंधित है तो पुलिस को चाहिए कि ऐसे आयोजनों में कार्यवाही करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button