सैदपुर में हेपेटाइटिस बी की जांच में दो सगे भाई संक्रमित, ग्रामीणों में हड़कंप के बाद सीएचसी ने भेजी जांच टीम

आकाश पाण्डेय

IMG 20241029 WA0010
Advertisment

~ पकवा इनार गांव में हेपेटाइटिस बी की जांच में संक्रमित भाईयों के बाद ग्रामीणों में हड़कंप

~ सैदपुर में हेपेटाइटिस बी की जांच में दो सगे भाई संक्रमित,

~ ग्रामीणों में हड़कंप के बाद सीएचसी ने भेजी जांच टीम

~ संक्रमितों की पहचान के बाद पकवा इनार में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

IMG 20241029 WA0014
Advertisement

सैदपुर, गाज़ीपुर: क्षेत्र के औड़िहार स्थित पकवा इनार गांव में हेपेटाइटिस बी की जांच के लिए सैदपुर सीएचसी से एक चिकित्सा टीम ने गांव का दौरा किया। यह कदम गांव में दो सगे भाइयों के संक्रमित पाए जाने के बाद उठाया गया, जिसने गांव में हड़कंप मचा दिया और लोगों में डर फैला दिया।

गांव में बीमारी की सूचना मिलते ही सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने तुरंत एक टीम भेजकर जांच कराने का निर्णय लिया। सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे, लैब तकनीशियन भुआल प्रजापति के नेतृत्व में एक टीम गांव पहुंची। टीम ने संक्रमित भाईयों के घरों के साथ-साथ आसपास के लोगों के नमूने भी लिए।

टीम के अनुसार, संक्रमितों और उनके परिवार के सदस्यों सहित कुल 19 लोगों के नमूने लिए गए। जांच के परिणामों में दो भाई संक्रमित पाए गए, जबकि शेष सभी नमूने नेगेटिव आए। यह परिणाम ग्रामीणों के लिए राहत की खबर लेकर आया।

Ghazipur: नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन ने करमपुर में आयोजित किया मेडिकल कैम्प

 

जांच के बाद, टीम ने ग्रामीणों को हेपेटाइटिस बी से बचाव के आवश्यक उपाय बताए। टीम ने मास्क का उपयोग करने और स्वच्छता पर ध्यान देने की सलाह दी। इस जांच अभियान में एलटी गौरव विशाल और बीएसडब्ल्यू सुरेंद्र राम भी शामिल रहे।

ग्रामीणों ने चिकित्सा टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की जांच से न केवल संक्रमितों की पहचान हुई, बल्कि गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी। टीम की इस पहल से ग्रामीणों में संतोष और सुरक्षा की भावना महसूस हुई।

IMG 20241029 WA0011
Advertisement

 

IMG 20241029 WA0016

सैदपुर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक का बहिष्कार करते हुए सभासदों ने उठाए गंभीर सवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button