Varanasi: रेलवे पुलिस ने बरामद किए 201 मोबाइल, लौटाए गए मोबाइल से लोगों में खुशी की लहर
मनीष कुमार
वाराणसी: आगामी दिवाली, छठ पूजा और कुंभ मेला के मद्देनजर रेलवे पुलिस ने चोरी और अवैध तस्करी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए हैं। रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 201 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए।
इस अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज श्री अभिषेक यादव और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्री कुँवर प्रभात सिंह ने किया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त सिंह के निर्देशन में स्थानीय थाना, सर्विलांस टीम, और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मोबाइल पाकर लोगों में खुशी जताया GRP का आभार:- आज स्थानीय थाना परिसर में लगभग 66 आवेदकों को बुलाकर उनके बरामद मोबाइल लौटाए गए। मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर थी। पिज्जा डिलीवरी करने वाले एक युवक ने बताया, “मैंने किश्त पर मोबाइल लिया था और इसके खो जाने के बाद मैं परेशान था। आज इसे वापस पाकर मैं बेहद खुश हूं और इसके लिए पुलिस का धन्यवाद करता हूं।”
लाभार्थी शिवांगी मौर्या ने कहा, “महीनों बाद अपना मोबाइल वापस पाकर खुशी हो रही है। यूपी पुलिस ने हमें खुशियां दी हैं।” अन्य आवेदकों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि आज के समय में मोबाइल खोना बहुत बड़ी चिंता का विषय है।
वरिष्ठ अधिकारियों में दी टीम को बधाई:- पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अभियान की सफलता पर सभी टीमों को बधाई दी और कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। रेलवे पुलिस के इस प्रयास ने न केवल आवेदकों को उनका खोया हुआ सामान लौटाया, बल्कि यह भी साबित किया कि सुरक्षा और सेवा में पुलिस की तत्परता और प्रतिबद्धता का कोई मुकाबला नहीं है।