ब्रेकिंग: मिर्जामुराद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

रिपोर्ट: नीरज सिंह।
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत कछवां रोड ओवरब्रिज के पास शनिवार की सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार को पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलटते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय तथा कछवां रोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया। लेकिन वहां इलाज के दौरान दो अन्य युवकों की भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र स्थित हनुमानगंज निवासी बीएसएफ जवान अमन यादव, झूंसी निवासी फैसल और अरबाज के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल विजय नामक युवक का उपचार ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है और क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाकर रास्ता सुचारु कराया गया।
फिलहाल हादसे में शामिल अज्ञात ट्रक की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस दर्दनाक दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।