वाराणसी के शास्त्री घाट पर महिलाओं ने पूरी आस्था से किया छठी मैया का पूजन
मनीष कुमार
वाराणसी के ऐतिहासिक शास्त्री घाट पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने संध्या काल में डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और पूरी आस्था के साथ छठी मैया की पूजा की। इस दौरान व्रती महिलाओं ने गंगा के पावन जल में खड़े होकर सूर्य देवता और छठी मैया की आराधना की। पूजा के समय महिलाओं ने गंगा जल और दूध से सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की।
पूजा के दौरान घाट का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया था। चारों ओर छठ के पारंपरिक गीत गूंज रहे थे और महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सजी हुई नजर आईं। इस पावन अवसर पर व्रती महिलाओं की गहरी आस्था और उत्साह देखने लायक था। घाट पर पूजा-अर्चना के लिए स्थानीय लोगों का भी जमावड़ा लगा रहा, जो इस पर्व की गरिमा और धार्मिक महत्व को दर्शाता है।
इस अवसर पर प्रशासन ने घाट पर विशेष इंतजाम किए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के कारण शास्त्री घाट की साफ-सफाई और रख-रखाव का विशेष ध्यान रखा गया। सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और प्रशासनिक अधिकारियों ने हर व्यवस्था का जायजा लिया।
वाराणसी का शास्त्री घाट हर वर्ष छठ पूजा के दौरान धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बनता है। इस बार भी महिलाओं की आस्था और प्रशासन के बेहतर प्रबंध ने इस अवसर को और भी भव्य बना दिया, जो वाराणसी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को उजागर करता है।