जीआरपी वाराणसी की सतर्कता से रेलवे स्टेशन पर लापता 7 वर्षीय बालक सुरक्षित परिजनों के पास पहुंचा
मनीष कुमार
वाराणसी। 14 नवंबर 2024 को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कैण्ट की सतर्कता और मुस्तैदी ने एक परिवार को बड़ी राहत दी, जब उनके लापता बेटे को सही-सलामत ढूंढकर सौंपा गया। इस सराहनीय कार्य के लिए प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह और उनकी टीम की खूब सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उड़ीसा की रहने वाली बबीता राय अपने बेटे दिव्यांश कुमार राय और बेटी अमृता राय के साथ वाराणसी आई थीं, जहां उन्हें अपनी बेटी को बीएचयू में छोड़ना था। प्लेटफार्म नंबर 1 के वेटिंग हॉल में अचानक दिव्यांश लापता हो गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। बबीता ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी।
प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह ने सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर सघन तलाशी अभियान चलाया। जीआरपी की टीम ने अपनी सतर्कता और तत्परता से दिव्यांश को रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया से सुरक्षित ढूंढ निकाला और उसे तुरंत उसके परिजनों को सौंपा।
इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल अश्विनी कुमार सिंह, उमेश कुमार यादव, इरशाद अहमद, कांस्टेबल प्रवीन कुमार, और महिला कांस्टेबल संगम सिंह का विशेष योगदान रहा। दिव्यांश को सकुशल पाकर परिवार ने जीआरपी की इस त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की।