Breaking News : खुशी का माहौल, अवैध असलहा और हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बहन की गई जान
मो० आरिफ़ अंसारी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में हर्ष फायरिंग के मामले काम होते नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में वाराणसी में भी एक हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां एक परिवार की खुशी पल भर में मातम में बदल गई। मामला पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के देवनाथपुरा इलाके की है जहां खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। घटना बाबू इलाही नामक व्यक्ति के घर की है, जहां उनके बेटे के खतना से पहले की दावत का आयोजन चल रहा था।
सूत्रों के अनुसार, बाबू इलाही ने अवैध असलहा लेकर हर्ष फायरिंग की। पहली गोली मिसफायर हो गई, जिसके बाद उन्होंने असलहे के चेंबर को ठीक करने की कोशिश की। इसी दौरान अचानक फंसी हुई गोली चल गई और पास खड़ी उनकी बहन बिट्टो को जा लगी।
भाजपाइयों के इस कृत्य पर उठ रहें सवाल, कर दिया अशोक स्तम्भ का यह हाल..!
बहन बिट्टो, जो पीली कोठी की रहने वाली थीं और इस कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबू इलाही के खिलाफ लापरवाही और अवैध असलहा रखने के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। अवैध हथियारों व हर्ष फायरिंग पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।